
विभिन्न कांडों के 26आरोपित गिरफ्तार
डेहरी आन सोन
अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने जिले से 26 आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया । एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास,लूट, पक्सो एक्ट वारंटी व शराब तस्कर शामिल है ।एक बाइक बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि 17 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए ।इनके पास से 14 लीटर देशी शराब जब्त किया गया।
वाहन जांच में दो लाख 35 हजार जुर्माना की वसूली
डेहरी आन सोन : जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में दो लाख 35 हजार रुपए जुर्माना की वसूली की गई । एसपी विनीत कुमार के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को पूरे जिले में वाहन जांच निरंतर जारी है ।
डेहरी आन सोन
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के तहत अनुमंडल अंतर्गत यदुनाथपुर ओपीथाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मटियाॅव, नावाडीह, सुअरमनुआ टोला तथा पास के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के तहत एस एस बी व
जिला पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा एरिया डोमिनेशन किया गया ।एसपी विनीत कुमार के अनुसार इस दौरान आम जनों से संवाद किया गया। आम जनों के समस्या का समाधान किया गया जिसके कारण उनमें सुरक्षा की भावना और प्रबल हुई । क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हुआ।