
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सोन तटीय डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में अचानक से ठंड काफी बढ़ गया है। बुधवार की सुबह भी कोहरा छाया रहा ।आसमान में बादल छाए रहे । न्यूनतम पारा गिरने से ठंड से लोग परेशान है ।
सड़क पर काम करने और खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिए ठंड एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालात ऐसे हैं कि पिछले चार-पांच दिनों से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके हैं। इस कारण लोग जगह-जगह अलाव के सहारे ठंड दूर करने की कोशिश में ही लगे हैं। नप प्रशासन द्वारा शहर के चौक चौराहों के अलावा अलाव को लकड़ियां भी हर वार्ड में उपलब्ध नही कराया गया है ।चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है ।
आज के तापमान की करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच महज 10 डिग्री का फर्क रहा ।शहरों में सुबह पारा न्यूनतम दो और अधिकतम 15 रहा। जबकि दोपहर में न्यूनतम 5 और अधिकतम 19 डिग्री रहा। 6 किमी प्रतिघन्टे रफ्तार से बर्फीली हवाये चल रही थी।जिस कारण कोल्ड वेभ की स्थिति बनी हुई है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार से पांच दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। ठंड का यह मिजाज 22 जनवरी तक जारी रहे सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्से में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी लेकर आ रही हैं, वहीं दक्षिणी भाग में पुरवइया हवा नमी लेकर आ रही है. पर्वतीय भागों में बर्फबारी की वजह से उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं गलन लेकर आ रही हैं। पारा गिरने के कारण अभी भीषण ठंड जारी रहेगी। इससे कनकनी व ठिठुरन बढ़ेगी. अभी ठंड जारी रहेगा।