डेहरी आन सोन (रोहतास) मुफ्फसील थाना क्षेत्र के पहलेजा मोड़ के समीप बुधवार देर शाम एनएच दो पर सड़क पार करने के दौरान लगभग 39 वर्षीय लेथ मिस्त्री को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतक मथुरी पंचायत के मथुरी गांव के रहने वाले लखन महतो का पुत्र सिंकदर है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जप्त कर लिया। हालांकि ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया गया है और चालक भागने में कमयाब रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक माई जी कुटिया स्थित अपना लेथ मशीन का दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी सड़क पार करने के दौरान पूरब दिशा की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया। जिससें घटना स्थल पर मौत हो गयी।