
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चंदनपुरा गांव में जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि- श्री ओम प्रकाश ओम जी सह पूनम प्रकाश जी विशिष्ट अतिथि – आयुष मेमोरियल स्कूल के व्यवस्थापक- दीपक कुमार जी, शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा व्यवस्थापक -उमेश शुक्ला जी पैक्स अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, नरेश पाल एवं जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर-मिथिलेश विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मंच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घोष सहायक शिक्षक बिंदेश्वरी दुबे जी एवं कार्यक्रम निर्देशक मो. सफदर अली जी के द्वारा स्कूल के बच्चों का प्रथम प्रस्तुति सरस्वती वंदना से किया गया इस मौके पर उपस्थित अतिथि महोदय श्री ओमप्रकाश ओम जी ने विद्यालय परिवार को इस उत्सव पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से निवेदन किया दो रोटी कम खाएं परंतु अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे साथ ही कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा जैसी करनी वैसी भरनी एकांकी मंचन कर माता-पिता का और बड़ों को सम्मान करने की शिक्षा प्रदान किया गया भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी की जीवन पर नाटक के द्वारा लड़का लड़की को भेद को मिटाया जिससे लोगों भाव विभोर हो गए स्वच्छ भारत नाटक के द्वारा लापरवाही से हो रही गंदगियों को प्रभाव पर प्रकाश डाला इस तरह से कार्यक्रम में संयुक्त रूप से और अन्य एकांकी झांसी की रानी गीत संगीत भाषण डांस हास्य एकांकी के द्वारा बच्चों की सफल प्रस्तुति ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया मौके पर प्रधानाध्यापाक सुनील कुमार शिक्षक राम सिहासन जी सतेंद्र मुकेश जी राहुल श्याम धीरज रितिक शिक्षिका डिंपल जानू पूजा शबनम शबीना कृतिका एवं प्रतिमा उपस्थित थे