
डेहरी आन सोन। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा स्थानीय पड़ाव मैदान में रविवार को आयोजित सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह में राजद नेताओं का होगा जुटान। पार्टी के नगर अध्यक्ष धनजी यादव के अनुसार कार्यक्रम के उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ ( प्रो० ) चंद्रशेखर सिंह करेंगे ।मुख्य अतिथि मंत्री आलोक मेहता , मंत्री श्रीमती अनिता देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह , पूर्व अध्यक्ष बिहार विधान सभा उदय नारायण चौधरी , सीमा समृद्धि होंगे । राजद नेता विनय चंचल ने कहा कि सावित्रि बाई फूला का राष्ट्र में दलित, ओबीसी और खासकर महिलाओं के शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए कलम की जरूरत होती है और उनका श्रेय़ सबसे ज्यादा रहा है।
राजद की राजनीति पर है सबकी नजर
भगवान राम और रामचरितमानस पर दिए चंद्रशेखर के बयान के बाद राजद की राजनीति पर सबकी नजर है। इस मामले में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भी बयान देकर विधायक का बचाव करने का प्रयास किया था। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि स्थानीय विधायक सावित्री बाई फूले जयंती के नाम पर समरसता बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। जबकि राजद नेताओं का एक खेमा दबी जुबान में विधायक का विरोध कर रहा है। बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा राजद विधायक सनातन विरोधी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। जबकि राजद विधायक फतेह बहादूर किसी एक वर्ग के तुष्टिकरण के लिए सनातन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।