
अभिषेक कुमार संवाददाता ।
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सोन कोयल व सरस्वती नदी के तट पर स्थित प्रखंड क्षेत्र के बांदू गांव मे लक्ष्मीनारायण यज्ञ को लेकर लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के देखरेख मे जलयात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बांदू भदारा दारानगर खैरवा सरइडांण झारखंड के कबरा कला, खडगाडा, रानीदेवा परता, सजवन, सनपुरवा, हैदरनगर जपला. मोहम्मदगंज के हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने जलयात्रा मे भाग लिया।श्रद्धालु यज्ञमंडप से कलश लेकर जय श्री राम, हर हर महादेव का नारा लगाते हुए ठाकुरबारी मंदिर, देवी मंदिर,हनुमान मंदिर व डीहवार के पास पहुंच पूजा किए। बांदू गांव का नगर भ्रमण करते हुए सोन नद के संगम पर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चारण से कलश मे जल लेकर यज्ञमंडप तक पहुंचे।मुख्य यजमान आशुतोष पांडेय नाव द्वारा दसशीशानाथ महादेव के पास जाकर संगम स्थल से जल लाए। यज्ञ पांच दिवसीय है तथा गोदारंगनाथ का विवाह होगा। यज्ञ के अलावा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। बांदू गांव को चारो ओर से सजाया गया है। मौके पर मौके पर आशुतोष पांडेय विनोद बिहारी पांडेय बसंत पांडेय वीरेंद्र पांडेय विद्यार्थी पांडेय नितेश कुमार पांडेय प्रभाकर पांडेय सतीश पांडेय श्रीकांत कुमार आदित्य कहार, कृष्णानंद पांडेय अजय पांडेय अजीत पांडेय बृजेश पांडेय दयानंद कौशिक मोनू राम श्री राम सिंह आदि थे।