डिजिटल टीम, डेहरी। डीडीयू-गया रेल खंड के महत्तवपूर्ण रेलवे स्टेशन डेहरी-ऑन-सोन में पदस्थापित आरपीएफ कर्मी के वीरता की हर जगह वाहावाही हो रही है। चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में सासाराम शहर की रहने वाली एक महिला का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वो ट्रेन से गिरने लगी। मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मी ने अपनी जान की बाजी लगा दी। जल्दी से ट्रेन रोकने के लिए इमर्जेंसी ब्रेक लगी और महिला की जान बच सकी। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 04 पर शनिवार को पहुंची। जिसके बाद वो खुली और एक महिला चलती उक्त ट्रेन से उतरने के क्रम में संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से गिरने लगी। ट्रेन के दरवाजे पर लगे हैंड रेल को पकड़े हुए प्लेटफार्म पर घिसटने लगी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह द्वारा दौड़कर उक्त महिला को पकड़ने के उपरांत ट्रेन का हैंड रेल छोड़ने को कहते हुए खिंचकर बचाने का प्रयास किया गया। चेतावनी के बावजूद महिला ने हैंड रेल नहीं छोड़ा। इस दौरान प्रधान आरक्षी प्लेटफार्म पर गिर गये किंतु उन्होंने हार नहीं मानी और अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों से अलार्म चेन पुलिंग करने को कहते हुए तुरंत उठकर उक्त महिला को बचाने के लिए उस ओर दौड़ पड़े। प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह की आवाज सुनकर उक्त ट्रेन के यात्रियों ने अलार्म चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया गया और संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर यात्रियों के सहयोग से उक्त महिला को ट्रेन से अलग करते हुए उसकी जीवन को बचाया। उषा देवी (60) नामक यह महिला सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया की रहने वाली है। महिला को हल्की खरोंच आई है।