डेहरी आन सोन रोहतास
प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूमअंसारी का संपूर्ण जीवन हमेशा समाज के दबे, पिछड़े एवं अत्यंत गरीब लोगों के विकास एवं समृद्धि के लिए समर्पित रहा है। जदयू के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार सिंह ने गुरुवार को अंसार कांफ्रेंस द्वारा आयोजित अब्दुल क्यूमअंसारी नगर भवन में उनके 52 वी पुण्य तिथि के मौके पर कही । उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आजादी से पहले स्व अंसारी ने भारत भूमि के स्वतंत्रता एवं उसके लिए चलाए गए विभिन्न आंदोलनों में अग्रिम पंक्ति में अपना योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ आजादी के बाद सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से अत्यंत रूप से पिछड़े वर्गों के संघर्ष के साथी बने। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए स्वर्गीय अंसारी ने एक रूपरेखा तैयार किया था ।जिसकी समय अवधि में उनका सर्वांगीण विकास व राजनीतिक उन्नयन हो सके ।इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर किया। उन्होंने कहा कि अब समय की मांग है कि स्वर्गीय अंसारी के जीवन दर्शन और उनके चिंतन को आगे बढ़ते हुए समाज के प्रति उनके सपने को साकार करने के लिए संघर्ष का पथ प्रशस्त किया जाए।
जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह ने स्वर्गीय अंसारी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।
कांफ्रेंस के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि स्वर्गीय अंसारी देशभक्त, प्रख्यात नेता, प्रशासक और समाज सुधारक थे ।वे जीवन पर्यंत राष्ट्रीय एकता ,धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ थे ।सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म 1 जुलाई 1905 को हमारे इसी डेहरी ऑन सोन शहर में हुआ था ।वह जीवन पर्यंत डेहरी विधानसभा के विधायक रहे। आज के ही दिन 1973 में अमियावर गांव में डेहरी आरा नहर टूट जाने से हुए नुकसान का जायजा लेने और बेघर हुए लोगों के लिए राहत का इंतजाम करते हुए जनता की सेवा में ही गुजर गए। डाक विभाग ने उनके सम्मान में स्मारक टिकट जारी किया था जिसके लिए हम सभी गौरवान्वित अनुभव करते हैं। वक्ताओ ने उनके नाम पर समर्पित नगर भवन की जर्जरता पर चिंता जताई और नगर परिषद से जीर्णोधार करने की मांग की । अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्व अंसारी के तैल चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर की गई । न्यू डिलियां तालिमी मरकज की छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया ।वीआईपी के नेता लल्लू चौधरी,जाप नेता आशा सिंह,भाजपा नेता अब्दुल कलाम आजाद ,अख्तर अंसारी, मुबारक अंसारी, पीर मोहम्मद वार्ड पार्षद आनंद चौधरी अवधेश शर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
भारत भूमि के स्वतंत्रता में अब्दुल कयूम अंसारी ने अग्रिम पंक्ति में दिया योगदान
Leave a comment