
सासाराम (रोहतास) सासाराम रेलवे जंक्शन पर मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ टीम सासाराम तथा रेलवे सुरक्षा बल टीम के साथ निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृव में जागरूकता अभियान चलाते हुए रेल प्रतिक्षा में बैठे सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में समाधान टीम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता ईत्यादि मौजूद थे। इस अभियान में रेल यात्रियों को 139 के बारे में जानकारी दी गई। बिना वजह रेल का जंजीर नहीं खींचने, रेल पर पत्थर नहीं चलाने, किसी अंजान व्यक्ति से मेल जोल नहीं करने और खाद्य पदार्थ नहीं लेने की सलाह दी गई। रेल बोगी और रेल परिसर को साफ-सुथरा रखने, ईधर उधर यंत्र तंत्र कचड़ा नहीं फेंकने का निवेदन किया गया। साथ ही पायदान पर यात्रा नहीं करने, गेट पर मोबाइल पर बात नहीं करने का भी निवेदन किया गया।