
डेहरी आन सोन
डालमियानगर खेल मैदान में हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट कमिटी का छठवाँ लीग मैच वार्ड दो बनाम वार्ड 28 के बीच शुक्रवार को खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. एस के निषाद और डॉ रवि रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और शुभकामनाएं दी। मैच अंपायर सोनू पांडेय और शिशिर ने दोनों टीम के कप्तानों के बीच टॉस करवाया। जिसे वार्ड दो ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित15 ओवर के पहले ही 87 रनों पर ढेर हो गयी। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 28 की टीम भी संघर्ष करते हुए भी चार रनों से पीछे रह गयी। 83 रन ही बना पाई, और वार्ड दो ने चार रनों से मैच को जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीवन ज्योति की तरफ से वार्ड दो के विमल को दिया गया। कमिटी के संयोजक छोटू ने बताया कि शनिवार 7वी और 8वी दोनों लीग मैच होगी। 7वी वार्ड 38 बनाम 11 के बीच और 8वी लीग मैच वार्ड एक बनाम 29 के बीच खेली जाएगी। इस दौरान कमिटी के सदस्य मुन्ना, चंदन, गौरव, अंकुर आदि मौजूद थे।