
डेहरी आन सोन (रोहतास)
शहर के नगर थाना क्षेत्र के एनिकट स्थित श्मशान घाट से अवैध तरीके से खनन के मामले तीन लोगो को पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार किया है । एक ठेला पर लदे 15 बोरी में पैक बालू जप्त किया है ।घाट जाने के रास्ते को जेसीबी लगा कर काट दिया गया । एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एनिकट शमशान घाट के पास अवैध खनन कर सैकड़ों बोरे में भरे बालू तस्करी को रखा गया है ।जिसे बालू तस्कर भंडारण कर ठेला,टेंपू के माध्यम से शहर में विक्री कर रहे है । उन्होंने बताया तत्काल खनन इन्स्पेक्टर मोहम्मद उस्मान व डेहरी टाउन थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित किया गया । तत्काल कारवाई का निर्देश दिया ।मौके पर पुलिस व खनन की टीम ने पहुंच ठेला पर लोड करते तीन लोगो को गिरफ्तार किया ।ठेला को भी जप्त किया। उन्होंने बताया की घाट जानेवाले रास्ते को जेसीबी लगा काट दिया गया है । बोरे में जमा कर रखे गए बालू को सोन नदी में डाल दिया गया है ।उन्होंने कहा कि बालू की अवैध तरीके से खनन,भंडारण व विक्री पर लगातार कारवाई जारी है ।