भभुआ।खबर कैमूर से है जहां पर पुलिस ने मोहनियां थाना क्षेत्र के डड़वास पंचायत के मुखिया राजेश प्रसाद को एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया का भतीजा रोहित कुमार झारखंड राज्य के जमशेदपुर के बागबेडा थाना में अभियुक्त है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार को झारखंड पुलिस के मनीष कुमार एवं मुर्तुजा अंसारी के साथ सहयोग में स्थानीय थाना पुलिस मोहनियां के चंदन कुमार, प्रभात कुमार ,विशाल कुमार सिंह व सशस्त्र बल के साथ डड़वास स्थित रोहित कुमार के घर पर रात्रि में छापेमारी किया गया। किंतु उक्त अभियुक्त घर पर नहीं मिला। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त की मां ने बताया कि मेरा बेटा रोहित अपने चाचा पंचायत के मुखिया राजेश प्रसाद के घर पर सोता है। इसके बाद छापेमारी दल द्वारा मुखिया के घर पर दबिश डाली गई जहां पर तलाशी के क्रम में मुखिया के कमरे से एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस पाया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया का अपराधिक इतिहास रहा है। एससी/ एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है।पुलिस द्वारा मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां पर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया।