डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के पाली रोड से अपनी कार से गुजरने वाला एक शख्स ठगी का शिकार होगा। पीड़ित भोला यादव ने इस संबंध में स्थानीय थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थाना क्षेत्र के लाला कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित संवेदक हैं। अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि शनिवार सुबह वे अपनी गाड़ी से औरंगाबाद किसी कार्य से जा रहे थे। थाना चौक से पाली रोड जाने के क्रम में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ गिरने का इशारा किया। वे आगे बढ़ गए। फिर रिमझीम होटल के समीप भी एक दूसरे व्यक्ति ने कुछ गिरने का इशारा किया। इस दौरान वो अपनी गाड़ी रोककर बोनट खोलकर देखने लगे। उसी क्रम में गाड़ी की पिछली सीट पर रखी बैग लेकर गायब हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग में तीन लाख चालीस हजार रुपय कैश के अलावा हथियार का लाइसेंस, एटीएम सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया गया है।