डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में चार दिवसीय स्काउट गाइड ट्रेनिंग का आयोजन पीस स्काउट एंड गाइड इंडिया संस्था के रवि कुमार एवं उनके टीम के द्वारा किया गया। इस ट्रेनिंग में लगभग 120 बच्चों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग के अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को स्काउट गाइड ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने अवार्ड सेरेमनी को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में सन् 1993 से आजाद फौज हिंद की टीम के द्वारा स्काउट और गाइड की ट्रेनिंग कराई जाती रही है। इसी कड़ी में विशेष ट्रेनिंग बच्चों को इस स्काउट एंड गाइड संस्था के द्वारा दिया गया जिससे मानसिक व शारीरिक विकास बच्चों में तेजी से होगा। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संस्था के सभी सदस्यों को साॅल एवं पुष्प माला से सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। वही पीस स्काउट एंड गाइड इंडिया संस्था के द्वारा विद्यालय को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जॉइंट सेक्रेटरी बृजेश कुमार, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अंशुल प्रकाश, दीपू कुमार सिंह, रितेश कुमार, अरविंद कुमार, अश्वीनी करण जितेंद्र तिवारी, प्रिंस कुमार, गीता कुमारी, शिल्पी शरण, मीरा चौधरी, शिल्पी पांडे,मोनी पांडे, उमा सिंह, सौंदर्या कुमारी, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी,नेहा गुप्ता, अमीषा रानी, नीलू कुमारी, खुशी मिश्रा व गुरुकुल आजाद हिंद फौज की टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।