
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से रोहतास जिला महिला मोर्चा की जिला कार्य समिति का गठन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा आरती गुप्ता ने बताया कि संगठन को सशक्त एवं मजबूत बना कर चुनाव में पार्टी को सभी सीटों पर जीत दिलाने के उद्देश्य से जिला कमिटी की घोषणा की गई है। जिला कमिटी में रंजना देवी, पूनम सिंह व वीणा देवी को उपाध्यक्ष तथा इंदु देवी व सरिता सिंह को महामंत्री तथा लालसा देवी, मंजू देवी, पुष्पा मिश्रा,निर्मला सिन्हा को मंत्री तथा पूर्णिमा श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी, गुड़िया सिंह को प्रवक्ता, प्राची सिंह को आई टी व सोशल मीडिया प्रभारी ,तथा आरती देवी को कार्यालय प्रभारी तथा कार्य समिति सदस्य के रूप में ममता देवी, शोभा देवी, सुशीला शर्मा,आरती देवी, सुनैना देवी, पूनम देवी,अनीता देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ने मौके पर नवनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के लिए अपील किया ।
