डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मिलकर राज्य सरकार की जमीन पर कुटीर उद्योग, लघु उद्योग खुलवाने के लिए निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डेहरी औद्योगिक क्षेत्र रहा है। यहां पर नए सिरे से उद्योग धंधे लगाकर यहां के पढ़े-लिखे युवाओं की बेरोजगारी दूर की जा सकती है। श्री सिंह ने यह भी आग्रह किया की संबंधित मंत्री देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रोहतास जिले में नए सिरे से उद्योग लगाने की सार्थक पहल करें। इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि छोटे उद्योग धंधे लगाने के लिए बैंक का रवैया बिल्कुल नकारात्मक है कोई बैंक उद्योग लगाने के लिए सरकार के द्वारा दी हुई ऋण बैंक से नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उद्योगकर्मी उद्योग लगाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
उद्योग मंत्री करेंगे बिहार सरकार की जमीन का निरीक्षण
बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के उद्योग मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि वे जल्द दी डेहरी आकर बिहार सरकार की जमीन का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जमीन चयनीत करने इसके लिए सार्थक और सकारात्मक पहल करेंगे।