
सासाराम (रोहतास) आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में साथ कुशल जवानों की टीम के द्वारा सासाराम शहर में अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध छापामारी की गई। जिसमें दो टिकट दलालों को सासाराम शहर में स्थित अमरा तलाव से गिरफ्तार किया गया। जिसमें रवि साइबर ऑनलाइन अमरा तालाब दुकान के संचालक प्रकाश कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार साह निवासी अमरा तालाब वार्ड संख्या 44, थाना मुफ्फसिल सासाराम, जिला रोहतास तथा अभय साइबर कैफे अमरा तालाब दुकान के संचालक महेश कुमार पुत्र दिनेश चौधरी निवासी उमरी बढैया बाग वार्ड संख्या 46 थाना मुक्सिल सासाराम जिला रोहतास को अवैध टिकट दलाली के कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 26778/- रुपए के अवैध रेलवे ई टिकट बरामद किए गए। उनके पास से टिकट दलाली में प्रयोग किए जाने वाले तकनीकी उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप, मॉनिटर, डेस्कटॉप जप्त किया गया। दोनों अभियुक्तों को रेल न्यायालय गया के समक्ष पेश किया जाएगा।