
सासाराम (रोहतास) नव दिवसीय अखंड हरी कीर्तन का आयोजन ग्राम लोधी में रविवार को संपन्न हुआ। समापन्न के दिन 18 फरवरी 2024 को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पंडित रंगनाथ तिवारी, जयराम उपाध्याय, संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता, बृजकिशोर तिवारी अपने जिला अध्यक्ष के साथ कीर्तन में शामिल हुए। आयोजन समिति के पंडित ठाकुर दयाल पांडेय ने सभी को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं कीर्तन कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी पदाधिकारी को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि कलयुग में राम नाम महामंत्र जप काफी प्रभावी है। इसका नाम जपने से मनुष्य भव सागर से पार उतर जाता है। आकाश वायुमंडल में जब राम नाम शब्द गूंजते हैं तो नाना प्रकार बीमारी का स्वतः इलाज हो जाता है। इस मौके पर अंजनी पांडेय, डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय, विजय पांडेय, रमाकांत पांडेय, सूर्यदेव पांडेय, उमेश पांडेय, ललन शर्मा, धनजी पाण्डेय सहित सैकड़ो भक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। वहीं कीर्तन मंडली में लोधी, बरॉव, सखुआ, करूप, भलुआही, पताढ़ी, बभनगावा, बुढुआ, मुरादाबाद, पाल टोला, डंगुलाडीह, तकिया, ककई, मोहनिया, रामगढ़ के पास विसनपुरा, किनरचोला, पिताम्बरपुर, कर्मा, सुमहा, सोनहर, गमहरीया, लालगंज, अरुही, पांजर सहित विभिन्न गांवों के कीर्तन मंडली द्वारा लगातार कीर्तन गया गया। आयोजन कमिटी द्वारा सभी के लिए भोजन, नास्ता, पानी सहित विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई थी। आयोजन कमिटी द्वारा सभी भजन गायकों को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।