
छठ व्रत का कर पर्व हमारे धर हुई मन्नत पुरी : समीर आलम
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने नवविहार टाइम्स को बताया कि एनिकट मे वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल धाम मे सहयोग करने वाले आदरणीय लोगो को मंच के संरक्षक राजाराम पासवान के मार्गदर्शन मे सम्मानित करने कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसी क्रम मे मेरे द्वारा नप के वार्ड पार्षद समीर आलम को फूलो का माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संरक्षक राजाराम पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल धाम मंदिर भव्य बनेगा।उन्होने कहा कि बी सैप के डा सी के आनंद मुखिया ददन पासवान पार्षद समीर आलम, सम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक गिरिजाधारी पासवान के साथ साथ मंच के प्रकाश पासवान हरे राम पासवान अनुज पासवान दीपू कुमार विकास जी कृष्ण जी सहित सभी सदस्य का सहयोग मिल रहा है। उन्होने लोगो से अपील कर कहा कि मंदिर निर्माण मे सहयोग करे।
वही न्यू डिलियां निवास स्थान पर सम्मानित होने पर पार्षद समीर आलम ने कहा कि वीर शिरोमणी बाबा चौहरमल का इतिहास बहुत पुराना है। उन्होने समाज के सभी वर्गो के लोगो न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होने कहा हमारे धर मे महान छठ व्रत का पूजा होती है और हमारी मंन्नत भी पूरी होती है। डा सी के आनंद ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य मे हमेशा तत्पर रहूगां। इस दौरान मंच के उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, अनुज पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।