
डेहरी आन सोन (रोहतास)। मंलामुखी के विरुद्ध कलंक और भेदभाव को हटाने और इसके प्रभाव को कम करने हेतु शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । डीआईजी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर प्रक्षेत्र के चारो जिलों रोहतास,भोजपुर,बक्सर व कैमूर के सभी थानाध्यक्षों को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में प्रक्षिक्षण संपन्न हुआ ।
दोस्ताना सफर की सचिव व पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रेशमा प्रसाद ने उभयलिंगी (मंगलामुखी )व्यक्तियों के (अधिकार एवम् सरंक्षण) नियम 2020 (नियम 10 का उपनियम-05) के अन्तर्गत कलंक और भेदभाव को हटाने और इसके प्रभाव को कम करने की जानकारी दी गई । इस कानून के तहत उनपर हो रहे अत्याचार की रोकथाम की भी जानकारी दी गई।
उन्होंने उच्चतम न्यायालय के 2014 के आदेशों की भी जानकारी दी गई।सर्वनाम के उपयोग के साथ उनके समानता के अधिकारों की भी जानकारी दी गई।ताकि वे संवेदना के साथ माहौल प्राप्त कर सके।अपने पहचान के साथ बेहतर जिंदगी प्राप्त कर सके। छत्तीसगढ़ से पधारी विशेषज्ञ रबीना बारिका ने मंगलामुखी के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया।उनके सशक्तिकरण में पुलिस की भूमिका की जानकारी दी ।पुलिस अधिकारियों के प्रश्नों के उतर भी दिए गए ।