
नौहट्टा,
अभिषेक कुमार संवाददाता।
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडुका गांव में पुलिस ने छापेमारी कर लल्लू साह के घर से तीस लीटर शराब बरामद किया। पुलिस को देखते लल्लू साह के सभी परिवार घर छोड़कर भाग गए। थानाध्यक्ष लाल रंजन ने बताया कि शराब बेचने के लिए घर के कचरा वाले जगह पर छुपाकर रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहुंच कर शराब बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर में लल्लू साह के नामजद किया गया एवं आगे की करवाई की जाएगी।