
नौहट्टा,
अभिषेक कुमार संवाददाता।
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर व तिउरा खुर्द ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना में चयनित लोगों के आवास स्थल का निरीक्षण बीडीओ मेहनाज जवीन ने किया। इस दौरान नौ चयनित लोगो का आवास का निरीक्षण हुआ। बीडीओ ने बताया कि सही लाभार्थी का चयन हुआ है या नहीं इस को लेकर आवास स्थल का निरीक्षण किया गया।