
सासाराम (रोहतास) व्यवहार न्यायालय सासाराम में गुरुवार को सेवानिवृत पेशकार गिरजा शंकर चौधरी को न्यायिक पदाधिकारीयों एवं न्यायालय कर्मियों द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर जिला जज एवं उपस्थित अन्य न्यायिक पदाधिकारी ने सेवानिवृत कर्मचारी गिरिजा शंकर चौधरी के ईमानदार व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सिविल कोर्ट में उनके निष्ठापूर्वक लंबे योगदान पर चर्चा की। बताते चलें कि गिरजा शंकर चौधरी मूल रूप से गया जिले के छोटकी डेल्हा के निवासी हैं। 12 नवंबर 1997 में उन्होंने बतौर कार्यालय लिपिक सिविल कोर्ट में योगदान किया था। मौके पर प्रधान न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास, एडीजे प्रथम सुनील कुमार वर्मा, न्यायालय कर्मियों में सिरिस्तेदार रमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, रामेश्वर प्रसाद सिंन्हा उर्फ लाल बाबू ,योगेंद्र बहादुर सिंह, संजीव कुमार, सैयद अख्तर, राजीव कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, मनोज कुमार, राजू कुमार, रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।