
कोचस (रोहतास)27 फरवरी के दिन परसिया गांव के निकट बिगड़े पड़े ट्रक में बाईक की टक्कर से जख्मी हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गई। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि सिलारी निवासी राजेश राम का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। वही उसी के साथ घायल हुए उसके साल की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका बनारस ट्रामा सेंटर में फिलहाल उपचार चल रहा है।