
कोचस (रोहतास) कोचस प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की अति आवश्यक बैठक राजद ज़िला महासचिव रामप्रवेश सिंह के देख रेख में दिनारा रोड स्थित निजी भवन में की गई। बैठक दिनांक 03/03/2024 को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास महारैलीकी सभा को सफल बनाने हेतु तैयारी समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से कोचस प्रखंड अध्यक्ष रमेश चौधरी, ज़िला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह कोचस पार्षद, के ज़िला पार्षद विनय पाल, पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह, जंग बहादुर सिंह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि धर्मकांत गांधी, भूनेश्वर यादव, किनुल्लाह अंसारी, हुसैन अंसारी, बबलू यादव, बजरंगी यादव, बिंदा देवी, राजेश सिन्हा पूर्व प्रमुख शिवपूजन सिंह सहित राजद के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे। महारैली को सफल बनाने के लिए महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा ने लोगों को कहा कि आप अपने साथ कम से कम 10 लोगों को लेकर चलें कि राजद की महारैली को सफल पूर्वक दिखाया जा सके कि हम राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही एकजुट हैं।
