डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बड़की खरारी स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के वशिष्ठ नारायण सिंह ऑडिटोरियम में बुधवार को राष्टीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना द्वारा आयोजित सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस मे कक्षा 8 एव 9 के रैंक 3से 10 तक के छात्रो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी की छात्रा का हेमलता कुमारी कक्षा 8 की छात्रा को पुरस्कार मिला है ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश, टी एड पी कोऑर्डिनेटर मारुति नंदन मिश्रा बीसीएसटी कोऑर्डिनेटर डॉ सरफराज आलम एवं सभी विभागो के विभागाध्यक्ष के द्वारा संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान में रुचि जगाने एवं आम जीवन में विज्ञान का महत्व पर प्रकाश डालते हुए रासायन विज्ञान की प्राध्यापक डॉ सुनिता शर्मा ने व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के के तहत 5 नवंबर को कक्षा 8 एवं कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं का वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का परीक्षा लिया गया था । जिसमे प्रत्येक कक्षा के तृतीय से लेकर दसवीं मेधा तक के उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी की छात्रा का हेमलता कुमारी कक्षा 8 की छात्रा को पुरस्कार मिला।वह इसी मुहल्ले के पिंटू पासवान की पुत्री है ।प्रोफेसर डाॅ आलम ने सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी विभागाध्यक्ष तथा स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स को दिया।
CV रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस के सफल डेहरी की हेमलता हुई सम्मानित
Leave a comment