
पुष्प गुच्छ फूलमाला अंग वस्त्र देकर स्वागत करने का लगा तांता
सासाराम (रोहतास) शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष के राजेंद्र पासवान ने शेरशाह कालेज के पुनः प्राचार्य बनने पर प्रो० कृष्णा प्रसाद को पुष्प गुच्छ फूल माला देकर स्वागत किया और आशा व्यक्त की, कि इस शिक्षण संस्थान को निरंतर विकसित करने और छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आपका हर कदम आगे की ओर बढ़ता रहे। इसके पूर्व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधिसूचना के आधार पर शेरशाह कॉलेज के प्रो० कृष्णा प्रसाद पूर्व में भी इस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के पद पर थे। पुनः उनका पदस्थापन निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य जयशंकर प्रसाद के सेवानिवृत्त हो जाने पर वरीयता के आधार पर प्रो० कृष्ण प्रसाद को विश्वविद्यालय ने पुनः प्रभारी प्राचार्य बनाया। नए प्राचार्य का पदभार ग्रहण करते ही स्वागत करने वालों का तांता लग गया है। कॉलेज के वर्सर डॉ० बेचू प्रसाद, प्रो० डॉ० सुभाषचंद्र सिंह, प्रो० मुस्तफा नवाज, पुस्तकालय अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं फूल माला देकर स्वागत किया।