
रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक
डेहरी आन सोन रोहतास
3 मार्च को पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली की सफलता को लेकर बारह पत्थर मुहल्ला स्थित राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी के आवास पर नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक मे प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे ऐतिहासिक होगी जन विकास महारैली । उन्होने कहा कि संविधान व लोकतंत्र के हमले के खिलाफ, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, किसानों,छात्र, नौजवानों के अधिकारों पर केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार हमले के खिलाफ महागठबंधन के तत्वावधान में 3 मार्च के जन विश्वास रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया है। डेहरी विधान सभा क्षेत्र से करीब पांच दर्जन से ज्यादा छोटी बड़ी गाडियों से राजद नेता व कार्यकर्ता जाएगे पटना।
नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह ने जन विश्वास महारैली की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि डेहरी से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ चढ़ कर भाग लेने की सुनिश्चित निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को आयोजित जन विश्वास रैली में डेहरी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग रवाना होंगे। मौके पर प्रकाश पासवान दीपक चंद्रवंशी सहित अन्य लोग शामिल थे।