
डेहरी आन सोन।डेहरी नगर थाना के इस्लामगंज से जसीम अंसारी को उत्तरप्रदेश निर्मित 600एम एल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने शराब जब्त कर उसे सोमवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया । वही, डालमियानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों ने अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक उड़ा ली ।पुलिस के अनुसार न्यू सिधौली से गोपाल यादव को बाइक संख्या बी आर 24 वी 0783 अज्ञात अपराधी चोरी कर ले भागे ।वही रिश्तेदार की शादी में डालमियानगर आए रोहतास थाना के भुंदर बिगहा निवासी संजय कुमार की बाइक संख्या बी आर 24ए ए 7412 की अज्ञात अपराधी चोरी कर ले गए ।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
बिजली चोरी की प्रार्थमिकी दर्ज
डालमियानगर में विद्युत धावा दल ने कंपनी आवासीय परिसर में दो लोगो को मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा।
इस संबंध में अनिता देवी व प्रेमा देवी पर ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने दर्ज कराया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।