
डेहरी आन सोन
डेहरी मुफ्फसिल थाना के पहलेजा स्थित नाला से सोमवार को अज्ञात शव बरामद हुआ है ।एसपी विनीत कुमार के अनुसार मृतक लाल रंग का टीशर्ट, ब्लू रंग का लूँगी, नीला रंग का जैकेट, नीला रंग का जूता पहने हुए है । चेहरा गोल ऊँचाई लगभग 5 फीट 5 इंच है ।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया नाला में गिरने से मृत्यू होना पाया गया है । शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है । जहाँ शव को पहचान हेतु सुरक्षित रखा गयाहै । एसपी ने हुलिया एवं पहनावा के आधार पर किसी थाने में लापता या गुमशुदा से संबंधित कोई सूचना हो तो डिहरी मुफ्फसिल थाना से सम्पर्क कर उक्त शव की पहचान करें । इस संबंध में डिहरी मुफ्फसिल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।