
सासाराम (रोहतास) जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालयों में आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनज़र लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को सोमवार को जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले के कोने-कोने में जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेगी एवं उससे संबंधित जानकारी का प्रचार प्रसार करेगी। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा, अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार, सुनील कुमार वर्मा सहित कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।