नासरीगंज(रोहतास)थाना क्षेत्र के धुस बाई पास चौक पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार की मौत। धुस बाई पास पर बाइक से जा रहे को हाइवा ने मारा टक्कर। बाइक सवार पडूरी निवासी 33 वर्षीय पप्पू कुमार सिंह की गम्भीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना के विषय में बताया जाता है कि मृतक मंगलवार को अपने घर के किसी कार्य के लिए एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से निकला था कि घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे बालू वाहन हाइवा ने चकमा दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसी को वाहन रौंदता हुआ फरार हो गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने उसे आनन फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे स्वजन पीएचसी इलाज के लिए ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटनास्थल स्वजन शव के साथ सड़क जाम कर मुआबजे को ले उतारू थे। सूचना पर पहुंचे बीडीओ मो.जफर इमाम,प्रमुख योगेश कुमार,सीओ आंचला कुमारी,मुखिया रीता देवी,मुखिया पति वीरेंद्र चौधरी ने समझा बुझाकर सड़क जाम करने से मना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के निधन से स्वजनों में मातम पसर गया।मृतक अपने पीछे,पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। मृतक ही घर का मुखिया था जो मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाया करता था।उसके निधन से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। प्रमुख व मुखिया ने मृतक के स्वजनों को मुआबजा देने की मांग किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आज्ञात वाहन के द्वारा ऊक्त घटना घटी है।पुलिस आज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।