
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)
रोहतास जिले के धौदाड़ थाना प्रभारी अनि जयराम शुक्ला को जब्त वाहन से बिना फाइन लिए और अवैध वसूली कर वाहन छोड़ने के मामले में निलंबित कर दिया गया है । इस मामले में आईओ पर भी कार्रवाई होगी।
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईडी नवीन चंद्र झा के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस मामले की जांच कराई गई । संबंधित ओपी प्रभारी व आईओ ने गत मार्च 2023 के एक मामले में न्यायालय के आदेश के बाद बिना फाईन लिए एक वाहन को छोड़ दिया गया था। इस मामले में खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी। इस मामले में संबंधित ओपी के आईओ व थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध ने जिला परिवहन पदाधिकारी को 14 दिन बाद प्रतिवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच का निर्देश रोहतास एसपी को दिया गया। जांच के रिपोर्ट के आधार पर संबंधित एसएचओ जयराम शुक्ला को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांचकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों में शिकायत प्राप्त हुई है। डीआईजी ने कहा कि निजी लाभ के लिए थाना प्रभारी और संबंधित केस के अन्वेषणकर्ता ने गाड़ी छोड़ दी। जबकि फाइन की वसूली नहीं की गई। जिससे सरकारी राजस्व की भी भारी छति हुई है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन और भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
