
सासाराम (रोहतास) उप निरीक्षक आर के राय साथ स्टाफ द्वारा गश्त, चेकिंग व अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के दौरान निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में कुदरा खुरमाबाद के मध्य अप लाइन के दक्षिण तरफ बगल में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग का 2 जुगल फिश प्लेट को चोरी कर ले जाते हुए एक व्यक्ति प्रदीप कुमार उम्र 26 वर्ष पिता हिरामन चंद्रवंशी निवासी खुरमाबाद वार्ड 03 थाना चेनारी जिला रोहतास (बिहार) को पकड़ा गया। पूछने पर उसने बताया कि उक्त रेल संपत्ति को कुदरा स्टेशन के पास रखे ढेर से मौका पाकर चुराया हूं। मौके पर ही बरामद रेल संपत्ति व उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर सासाराम पोस्ट लाया गया। जहाँ पोस्ट पर मुकदमा अंतर्गत धारा-3 आर पी (यूपी) एक्ट दर्ज कर जांच का भार सहायक उप निरीक्षक भी. एस. मौर्य को सौंपा गया। बरामद रेल संपत्ति का अनुमानित मूल्य-2400/- रुपए आका गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को रेल न्यायालय गया के समक्ष पेश किया जाएगा।