
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। एस एस बी 45वीं बटालियन सशत्र सीमा बल की सीमा चौकी कटैया , तथा बिहार पुलिस ने संयुक्त गश्त ड्यूटि के दौरान 165 बोतल नेपाली शराब किया जब्त । जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एस. एस. बी. व बिहार पुलिस के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार संयुक्त गश्त की जा रही है । इस क्रम में आज 45 बटालियन एस. एस. बी. की सीमा चौकी कटैया व थाना भीमनगर के द्वारा कटैया के क्षेत्र में संयुक्त गश्त की जा रही थी गश्त के दौरान गश्त दल को दो व्यक्ति नदी के रास्ते भारत से नेपाल आते दिखे । गश्त दल को दूर से अपनी तरफ आता देख उक्त दोनों व्यक्ति अपना समान फेंक कर नेपाल की तरफ भाग गए । इसके उपरांत गश्त दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर फेंके गए समान की जांच की गयी । इस क्रम में गश्त दल को बोरी में रखी नेपाली शराब दिलवाले की 165 बोतल (300 Ml प्रत्येक) = 49.5 लीटर शराब प्राप्त हुई । आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब, थाना भीमनगर, (बिहार पुलिस) सुपौल के सुपुर्द किया गया ।