डेहरी आन सोन। डालमियानगर थाना के मथुरापुर कॉलोनी निवासी अरुण कुमार के खाते से अज्ञात साइबर अपराधी ने 89555 रुपए की साइबर ठगी कर ली ।पुलिस के अनुसार उनके पास आईसीआई सी बैंक के नाम से फोन आया जिसमे कहा गया की आपका बैंक का अंतराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड ऑप्शन आन हो गया है ।उसे ऑफ कर दो ।नही तो आपको इसके बदले 5200 रुपए प्रतिवर्ष देना पड़ेगा।उसने उस ऑप्शन को बंद करने के तरीके बताया।जैसे ही उसके बताए एप आईसीआईसी आई मोबाइल पे एप को लोड किया ।और मोबाइल को ऑफ कर दिया ।तभी एक ओटीपी आया जिसे किसी को शेयर नही किया ।मोबाइल खोलते नव बार में मेरे खाते से लगभग 90 हजार रुपए गायब हो गया ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।