
कोचस (रोहतास) टेम्पू चालक की लापरवाही से वाहन में सवार महिला चलती गाड़ी से गिरकर घायल हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर का बताया जाता है। खून से लथपथ घायल महिला धनपति देवी पति वीरेंद्र बैठा गांव सधमा थाना दिनारा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसकी बाएं पैर की हड्डी टूटी होने का हवाला देते हुए उसे फौरन रेफर किया। स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना कुमार ने बताया कि महिला के पैर की टूटने के साथ वह बुरी तरह से फट गई थी जिसे टांका देकर बाहर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि वह अपने गांव से कोचस पिता के घर वार्ड 3 में पावर हाउस के निकट आ रही थी। घटना की सूचना के पद अस्पताल पहुंचे उसके पिता सर्वानंद बैठा ने बताया कि हमलोग अत्यंत गरीब परिवार से हैं और 2 जून की रोटी गांव से मिले भिक्षाटन के दम पर ही होता है। हालांकि जिस समय ऑटो से महिला गिरी उसमें आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे लेकिन किसी ने यह हिम्मत नहीं दिखाई की घायल तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचाया जाय। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।