
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक अदालत ऐसी संस्था है जिसमें दोनों पक्षों की आपसी वैमनस्य एवं मुकदमों में हार जीत की प्रतिद्वंदिता का समापन हो जाता है। उक्त बातें शनिवार को सासाराम व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के दौरान जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कही। कार्यक्रम का आगाज जिला जज ने न्यायालय परिसर स्थित वृन्दावन पार्क में दीप प्रज्वलन कर किया गया। सुबह साढ़े दस बजे आयोजित दीप प्रज्वलन में जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर सिंह रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं उपस्थित अन्य न्यायिक पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। जहाँ सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने बारी बारी से लोक अदालत की खूबियों एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमूह का मार्गदर्शन किया।इस मौके पर सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालयकर्मी, अधिवक्ता एवं सैकड़ो की संख्या में फरियादी मौजूद थे। राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर फरियादीयों के सुविधा हेतु कुल नौ बेंचो का गठन किया गया था।जिनके माध्यम से कुल 895 मामलों का निबटारा किया गया। इस दौरान बैंको के लगभग साढ़े पांच करोड़ रूपयों का पक्षकारों से सेटलमेंट किया गया वहीं ऑन स्पाट लगभग दो करोड़ रूपये वसूल किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक बेंच में मुकदमों के निबटारे हेतु एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक अधिवक्ता मौजूद थे। आमदिनों की अपेक्षा शनिवार को कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई।पक्षकारों की सुविधा का भी बखूबी ध्यान रखा गया था। जगह जगह पर पेयजल, हेल्प डेस्क, बैठने एवं चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
राष्ट्रीय लोकअदालत हेतु गठित 09 बेंचो की सूची
बेंच संख्या -1 में दावा वाद एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के वादों के निपटारे हेतु नियुक्त एडीजे प्रथम सुनील कुमार वर्मा एवं अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने 69 मामले निबटाये
बेंच संख्या- 02 में वैवाहिक वाद एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करगहर, कोचस, चेनारी, शिवसागर, सासाराम एवं नोखा शाखा के मामलों के निपटारे हेतु नियुक्त एडीजे सुधाकर पांडेय एवं अधिवक्ता नागेंद्र पांडेय ने 172 मामले निबटाये
बेंच संख्या -3 में पंजाब नेशनल बैंक करगहर,कोचस, नोखा, चेनारी, शिवसागर एवं सासाराम शाखा के मामलों के निपटारे हेतु नियुक्त एडीजे चार अनिल कुमार एवं अधिवक्ता शिवनाथ सिंह ने 377 मामले निबटाये
बेंच संख्या – 4 में श्रम विभाग, वन विभाग, एन आई एक्ट, जल टैक्स सीजेएम कोर्ट एवं अन्य संबंधित कोर्ट के सुलहनीय क्रिमिनल वाद हेतु नियुक्त सीजेएम संतोष कुमार एवं अधिवक्ता प्रतिभा पल्लवी ने 17 मामले निबटाये
बेंच संख्या – 5 में अपने कोर्ट के सुलहनीय क्रिमिनल एवं सिविल मामले, भूमि अधिग्रहण एवं ट्रैफिक चालान के मामलों के निपटारे हेतु एसीजेएम उमेश कुमार एवं अधिवक्ता बिंदु कुमारी ने 17 मामले निबटाये
बेंच संख्या – 6 में अपने न्यायालय के सुलहनीय मामले एवं अन्य बैंको- केनरा, बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल, यूको, इलाहाबाद एवं चोला मंडलम, हीरो फाइनेंस हेतु नियुक्त एसीजेएम किरण चतुर्वेदी एवं अधिवक्ता राधिका शर्मा ने 50 मामले निबटाये
बेंच संख्या – 7 में सभी सुलहनीय फौजदारी, वन, मापतौल, विद्युत बिल एवं ग्राम कचहरी के मामलों हेतु नियुक्त एसीजेएम राकेश कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार गोंड ने मामले 75 निबटाये
बेंच संख्या – 8 में अपने न्यायालय एवं मजिस्ट्रेट कोर्ट के सुलहनीय मामले के निपटारे हेतु नियुक्त अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यानंद सागर एवं अधिवक्ता दीपक कुमार पांडेय ने मामले 12 निबटाये
बेंच संख्या- 9 में मुंसिफ कोर्ट से संबंधित सभी मामले एवं अन्य बैंकों के मामलों हेतु नियुक्त मुंसिफ दामोदर कुमार एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह ने निपटाए 143 मामले