
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर में मंगलवार को हुए एक दिवसीय जॉब कैंप मैं 10 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। जिला कौशल विशेषज्ञ सुशील कुमार पांडे ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी समावेश फिनसर्व प्रा० लि० बिहार के लिए फिल्ड ऑफिसर पद हेतु बिहार के लिए 10 पदों की रिक्तियों थी। इस जॉब कैंप में लगभग 38 आवेदक को उपस्थिति देखा गया। इनमें से 32 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया था। समावेश फिनसर्व प्रा. लि.के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 10 आवेदकों को चयन / शॉर्टलिस्ट किया गया। जिसके पश्चात इन युवाओं को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान देने हेतु बुलाया जाएगा। इस जॉब कैम्प के सफल संचालन में नियोजक राजेश मिश्रा, विनय दूबे, जिला कौशल प्रबंधक कुन्दन कुमार, लिपिक सरोज कुमार, प्रभात रंजन, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिपिन कुमार, रवि रंजन पाण्डेय एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
