
डेहरी आन सोन
डेहरी मुफस्सिल थाना राष्ट्रीय राजमार्ग के शंभू बिगहा के पास एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है ।पुलिस के अनुसार गस्त दल को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई कर रही है । वहीं, अनुसूचित जाति जन जाति थाना में नोखा थाना के मौडिहा गांव निवासी धनबरता देवी के खेत में लगी फसल पर कीटनाशक दवा के छिड़काव करने पर उसकी पिटाई कर दी ।इस संबध में धनजी चौधरी समेत पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है ।
जिले में अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पिछले चौबीस घंटो के दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडो के 14 आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास,चोरी एन डी पी एस ,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है । 11 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए । जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में पांच लाख छह हजार500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई ।