
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सतियाड गांव में सोमवार को डेहरी शहर के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ वीरेन्द्र कुमार के द्वारा अपनी माता स्व. अदरी देवी के 6वी पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे आयोजनकर्ता डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार अपने पैतृक गांव में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा हूँ, क्योंकि मेरी माँ का विचार शहर से कटे इस सुदूर इलाके के लोगो की सेवा का ही रहा था, मेरी माता कहती थीं कि किसी भी क्षेत्रवासियों को कभी भी इलाज के अभाव में संकट में मत आने देना, उनकी कहि बातें आज भी मेरे दिमाग मे घूमते रहती है और उसी बातों को पूरा करने के लिए मैं ये आयोजन हर साल उनकी याद में उनकी पुण्यतिथि की दिन करता हूं। वैसे तो मेरा अस्पताल हर वक़्त इस क्षेत्र के लोगो की सेवा के लिये तत्पर रहता ही है पर आज इनके बीच आकर मेरी माँ की यादें जीवंत हो जाती हैं।
वहीं मौके पर उपस्थित दन्त चिकित्सक डॉ ओ पी आनन्द ने कहा कि इस सुदूर इलाके से अपने पुत्र को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में उस माँ ने कितनी कठिनाई झेली होगी ये हमलोग कल्पना भी नही कर सकते, जहाँ उस जमाने मे इस क्षेत्र में शिक्षा की एक बूंद भी उपलब्ध नही थी वैसे समय मे अपने पुत्र को एक सफल चिकित्सक बनाना अपने आप मे एक मिसाल है, धन्य हैं वो माँ जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिन्होंने उनकी कृतियों को ज़िंदा रखने का निरंतर प्रयास किया, और धन्य हैं यहाँ के ग्रामीण जिनके बीच के लड़के डॉ वीरेंद्र कुमार जिन्होंने सतीयाड गाँव को रौशन कर दिया।
वही शिविर में आये स्व. अदरी देवी की बहू डॉ एस निशा ने करीब 250 बच्चो के बीच स्कूल बैग का वितरण किया तथा लोगो के बीमारियों की जांच की वही मौके पर उपस्थित डॉ निषाद, डॉ शदाब रेयाज, डॉ पंकज और समस्त अस्पताल कर्मियों ने करीब 2000 मरीजो की जाँच की तथा मुफ्त में दवा का वितरण किया गया।