
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।भाजपा के डेहरी विधान सभा सह संयोजक अमित कुमार पटेल एवं भाजपा के पूर्व जिला संयोजक बसंत प्रसाद द्वारा केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर सहारा के निवेशकों की जमा पूंजी लौटने की हेतु पहल करने की मांग की है। साथ ही आपके द्वारा पूर्व में की गई घोषणा की गारंटी निवेशकों को मिल सके। भाजपा नेता द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को भेजी अपने पत्र में कहा है कि आपके द्वारा पूर्व में सहारा निवेशको की राशि लौटाए जाने की घोषणा के बाद सरकार द्वारा एक पोर्टल भी लंच किया गया था। इसके बाद निवेशकों को अपने पैसे की मिलने की आशा जगी। निवेशको को द्वारा उस पोर्टल द्वारा अपने कागजातों को भेजा गया । बावजूद इसके अब तक सहारा निवेशकों को एक भी पैसा नहीं भी मिल सका। जिससे सहारा निवेशकों में निराशा हो गई है। निवेशकों द्वारा अपनी जमा पूंजी को भविष्य में मिलने हेतु निवेश किया था। लेकिन आपके घोषणा के बाद निवेशकों को लगा कि मेरी पैसा अब लौट जाएगी । जिसके लिए फिर आपको निवेशकों के हित में एवं उनके भविष्य हेतु उक्त मामले में तत्काल पहल कर की जाए। ताकि निवेशकों की जमा पूंजी लौट सके।