
डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ) आगामी होली पर्व से पूर्व शुक्रवार 22 मार्च को लोहार एकता मंच डेहरी डालमियानगर नगर के बैनर तले मंच के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान मे कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व मे सचिव दीपक शर्मा के आह्वान पर जक्खी बिगहा स्थित माँ इंजिनियरिंग वर्क सोप के प्रांगण मे भब्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया , समारोह का आगाज मुख्य अतिथि बिहार सरकार से सेवानिवृत हड्डी रोग विशेषज्ञ समाज के सम्मानित डॉक्टर आर0 के0 शर्मा ( राकेश शर्मा ) व गरीबो के मसीहा बिहार सरकार के वर्तमान मे डॉक्टर समाज के चहिते डॉक्टर पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा जी के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजा अर्चना कर उनके चरणो मे अबीर गुलाल चढ़ा कर किया , इसके बाद सैकडो की संख्या मे आये समाज के लोगो ने बारम्बार भगवान के चरणो अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुये एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशियों का ईजहार किया , इस मौके पर दिलीप शर्मा ने कहा की रंगो का त्योहार होली सबो को आपसी भाईचारा का संदेश देती है ऐसे मे मेरी भी दिली इच्छा है की मेरे समाज का कुनबा एकजुट हो और हर क्षेत्र मे आगे बढ़े , इसके लिये हम हर तरह से समाज के साथ है , वही दीपक शर्मा ने कहा इस मंच का गठन ही इसी मकसद से किया गया था की हर हाल मे समाज के साथ रहना है और इसे हर क्षेत्र मे आगे की ओर लेकर जाना है यह प्रयास जारी भी रहेगा , समारोह के दौरान दिनेश कुमार विश्वकर्मा , नागेंद्र विश्वकर्मा , विजय शर्मा , गौरी शर्मा , सतेंद्र शर्मा , शिवशंकर विश्वकर्मा , विश्वनाथ विश्वकर्मा , रवि विश्वकर्मा , रामअवतार विश्वकर्मा , मुन्ना शर्मा , रामजनम विश्वकर्मा , सरोज कुमार , कमलेश कुमार , दिवाकर शर्मा , विजय शर्मा , नागेंद्र शर्मा भलुआड़ी , अशोक शर्मा , राकेश कुमार शर्मा , संजय शर्मा , रवि चन्द्र शर्मा , बंगाली शर्मा , दसरथ विश्वकर्मा , आदित्य शर्मा , संतोष विश्वकर्मा , शशि कुमार शर्मा , बब्लू विश्वकर्मा , भानु प्रताप शर्मा , नीरज शर्मा , प्रेम चन्द्र शर्मा , संतोष कुमार शर्मा , जितेंद्र शर्मा , प्रमोद शर्मा , राघवेंद्र कुमार , सन्नी विश्वकर्मा , राजू रंजन शर्मा , रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ सम्मानित पत्रकार गण व अन्य बड़ी संख्या मे उपस्थित थे , सभी ने समारोह के समापन्न के पूर्व महाभोज मे सिरकत किया।