
डिजीटल टीम, सासाराम। कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घरों की ओर वापस लौटे। लौटने के बाद कई वापस जाने को तैयार नहीं हुए तो अपनी धरती पर ही काम की तलाश शुरू की। रोहतास जिले के संझौली बाजार में स्वरोजगार की इस पहल का डीएम धर्मेंद्र कुमार ने स्वागत किया है। गुरुवार को डीएम जब यहां पहुंचे तो उन्होंने जिला औधौगिक नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत शुरू हुए जूता-चप्पल और क्लस्टर टेलरिंग यूनिट का खुद उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने प्रवासी कामगारों से बातचीत कर उनके इस पहल को जमकर सराहा। डीएम ने इसी यूनिट से पहले जूते की खरीद की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मीडियाकर्मियों से बातचीत में डीएम ने कहा कि इस तरह की स्थानीय स्तर पर पहल का असर काफी सकारात्मक तौर पर देखा जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यहां काम करने वाले ज्यादातर कामगार बड़े महानगर और बड़े शहरों से वापस लौटे हैं। इससे अपने यहां ही स्वरोजगार का बेहतर विकल्प तैयार हो रहा है। इस दौरान स्थानीय राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।