
डेहरी आन सोन (रोहतास )। राज्य के सात जिलों के किसानों की लाइफ लाइन माने जाने वाले सोन नहरों से इस बार रबी फसलों के लिए शाहाबाद के चारो जिले में शत प्रतिशत पटवन के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है ।रबी के लिए नहरों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है ।25 मई से खरीफ के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी ।रोहतास ,भोजपुर,बक्सर व कैमूर जिलों में किसानों को रबी फसल के पटवन के लिए मांग के अनुरूप पानी की आपूर्ति की गई । इस वर्ष प्रकृति ने भी साथ दिया ।पानी व मौसम में ठंड के कारण रबी फसलों को संजीवनी मिल गई ।जल संसाधन विभाग के अनुसार इंद्रपुरी बराज से रोहतास,बक्सर,भोजपुर,कैमूर,औरंगाबाद , अरवल और पटना जिले में सोन नहरों के माध्यम से 2023-24 में रबी फसल के पटवन के लिए दिए गए लक्ष्य का लगभग शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।सोन नहर कमांड एरिया में कृषि योग्य भूमि दो लाख 54 हजार 440 हेक्टेयर भूमि है।रोहतास जिले में 119068 बक्सर जिले में 46397 ,भोजपुर जिले में 41203 ,कैमूर जिले का लक्ष्य 47772हेक्टेयर भूमि का था।जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है ।जलसंसाधन बिभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता शोभा भारती के अनुसार किसानों के मांग के अनुरूप पानी की सप्लाई की गई है।
2023 -24 में आधे दर्जन जिलों में रबी फसलों के पटवन का लछ्य ( हेक्टेयर भूमि )
जिला – लछ्य – उपलब्धि
रोहतास – 119068- 119068
बक्सर – 46397 – 46397
भोजपुर- 41203 – 41 203
कैमूर – 47 772 -47 772