
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अगर आप चाइनीज और देशी खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है। सोन नद के एनिकट के पास स्थित स्पाइसी हट रेस्टोरेंट का आज भव्य उद्घाटन हुआ है। प्रोपराइटर कृष्णा कुमार का कहना है कि डेहरी शहर में खाने पीने के शौकीनों को बढिया क्वालिटी का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। उम्दा स्वाद के साथ लोगों को अच्छी सर्विस उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। रेस्टोरेंट का औपचारिक उद्घाटन डेहरी शहर की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, समाजसेवी और राजद नेता गुड़्डू चंद्रवंशी ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि युवाओं को हर तरीके के व्यवसाय में आगे आना चाहिए। इस तरह के प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम होगी। राजद नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि डेहरी शहर में इस तरह के प्रयास की कमी खल रही थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि संचालक बेहतर सर्विस के माध्यम से आम लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए रखेंगे। मौके पर वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, विहिप नेता गोपी कुमार, अंबर राज सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।