
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में बुधवार को इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के इंटर के 17 व मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 50 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल, नोटबुक और प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के निदेशक ने सभी बच्चों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेहरी के विख्यात मनोचिकित्सक डॉ उदय कुमार सिन्हा ने मैट्रिक परीक्षा में नवां स्थान प्राप्त करने वाली अंजली कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता मिलने के बाद भी अपने गुरुओं का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए। डॉ सिन्हा ने टॉपर छात्रा को ऊषा श्याम फाऊंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से गोद लेकर पढ़ाई पूरी करने में आने वाले खर्चों को उठाने की बात कही। विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षकों का मेहनत से ही यह सफलता प्राप्त हुई है और छात्रों को हमेशा अपने गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार सविनय व पी पी सी एम अमझोर के प्रचार्य अरविंद कुमार सिंह ने बिहार इंटर परीक्षा 2024 में टॉपर छात्रा खुशी कुमारी व संस्कृता कुमारी सहित 15 छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।मौके पर उपस्थित प्रोफ़ेसर अमरेंद्र कुमार सिंह विनय कुमार सिंह, अखिलेश्वर सिंह, प्रकाश, विमल मौर्य, अरविंद कुमार, रितेश प्रकाश, चंचला कुमारी आदि ने बच्चों को आगे भी सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।