
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सासाराम प्रखंड के सेमरा अंचल के मध्य विद्यालय में डीएम के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्रों के अलावा ग्रामीणों और अभिभावकों ने भाग लिया। गोष्ठी के अलावा स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन, दौड़, कविता लेखन, रंगौली इत्यादि का आयोजन किया गया। इसके साथ उत्तीर्ण छात्रों के बीच रिजल्ट का वितरण किया गया। डीएम ने टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान जिले के डीडीसी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा के अलावा शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे। डीएम ने मौजूद ग्रामीणों और अभिभावकों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील की।