
डेहरी आन सोन रोहतास
डेहरी को डालमियानगर को जोड़ने वाले मथुरी पुल के नीचे नाला के निर्माण के बाद गंदे जल से वर्षो बाद मुक्ति मिली । डालमियानगर से आ रहे नाले का पानी के जल जमाव के कारण सड़क पर गड्ढे उभर आए थे ।जिस कारण आए दिन बाइक चालक गिर कर चोटिल हो रहे थे ।पैदल यात्री जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार कर डालमियानागर जाते थे ।मथुरी पुल के नीचे इस विकट समस्या का निदान हो गया है। गंदा जल-जमाव के कारण ही पुल के नीचे की सड़क में गड्ढे बन गए थे और दुर्घटना होती थी इससे भी छुटकारा मिलता नजर आ रहा है। मुख्य पार्षद शशि कुमारी की पहल पर नगर परिषद ने पुल के नीचे चेंबर और नाली का निर्माण कराया जिसकी सराहना लोगों ने की है। इस पर कोई बहुत बड़ी राशि खर्च नहीं होनी थी लेकिन रेलवे पुलिया होने के कारण इजाजत नहीं मिल रही थी। जानकारी के मुताबिक दो ढाई लाख की राशि खर्च कर निदान हो गया है।
डेहरी राजपुर पथ पर इस अंडर पास पुल की सड़क पर मकराइन रेलवे ऊपरी पुल पर वाहनों के आवागमन का दबाव बढ़ गया है । जिस कारण पुल के नीचे की सड़क कई जगह धंस गई है ।रेलवे द्वारा मरम्मत की अनुमति नही मिलने से नाले का निर्माण नही हो रहा था । नप ने इस सड़क पर सुरक्षित यात्रा को प्रयास शुरू किया।
अंडर पास पुलिया में तीन रास्ते है ।दो रास्ता अब तक उपयोग था।एक का उपयोग रोहतास उद्योग जाने को डेहरी रोहतास लाइट रेलवे की रेल लाइन बिछी थी ।कारखाना की बंदी के बाद रेल पटरिया नीलाम हो गई ।तब से इस रास्ते पर लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था । इसी रास्ते का नाला का निर्माण किया गया है । मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा कि शहर का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि काफी प्रयास के बाद रेलवे से अनुमति मिलने पर नाले का निर्माण कर जल निकाशी की व्यवस्था की गई ।सड़क भी मरम्मत करा दिया गया है ।नप बेहतर नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने को कृत्संकल्पित है ।
मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने बताया कि नागरिक सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। वर्षों से लोग समस्या से जूझ रहे थे। जिलाधिकारी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर और पत्राचार के जरिए हल निकाल लिया गया और बेहतर सुविधा बहाल करा दी गई है। आगे भी शहर में ऐसी वर्षों पुरानी समस्याओं को दूर करने के प्रयास चलते रहेंगे। शहर के लोग इस कार्य के लिए मुख्य पार्षद की सराहना कर रहे है।