
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी-डालमियानगर इलाके में जाम की समस्या से आम लोग काफी परेशान रहते हैं। जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से इसमें सुधार की लगातार अपील की गई। इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पहल की है। इसके लिए मार्ग परिवर्तन करने के अलावा नो एंट्री का भी प्रावधान किया गया है। एसडीएम और एसडीपीओ ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है। नगर परिषद बस पड़ाव में सासाराम से आने वाले बसे रामा रानी चौक के पास नहीं रुकेंगी। सभी बसे पाली पुल होते हुए सर्विस रो़ड से बस स्टैंड से आएंगी। इसके अलावा शहर में भारी और मालवाहक खासकर बालू लटे ट्रक का सुबह 6 बजे से रात 9 बजे शहर में नो एंट्री रहेगी। इस तरह किसी भी तरह का लोडिंग और अनलोडिंग करना पूर्ण रुप से बंद रहेगा। जिसके लिए पांच प्वाइंट्स बनाए गए हैं। रामा रानी चौक, चुना भट्टा रोड, मौनिया बिगहा चौक, तार बंगला चौक, पाली पुल शामिल है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को प्रवर्तन और पुलिस अधिकारी फाइन करेंगे। इसके अलावा अकोढ़ीगोला बाजार और पुलिस के पास पर भी भारी और मालवाहक वाहनों (क्षमता 3000 किलो से ज्यादा) के परिचालन पर सुबह 6 बजे से रात के नौ बजे तक रोक रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, बैरकेडिंग और नो एंट्री साइनेज लगाने की व्यवस्था नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे।